Good News : पटना में अब नहीं होगी सीएनजी की किल्लत, मार्च तक खुलेंगे 8 नए स्टेशन

एके सिन्हा ने बताया कि इस वक्त पटना शहर के आसपास 22 सीएनजी स्टेशन संचालित किये जा रहे हैं. इनमें से छह स्टेशन ऑनलाइन है. मार्च तक अभी आठ और नये सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 1:02 AM

पटना में सीएनजी से चलने वाली गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. लोगों की सुविधा के लिए इस वर्ष मार्च तक आठ नये सीएनजी स्टेशन पटना जिले में खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इससे सीएनजी वाहन चालकों को गैस के लिए होने वाली परेशानी कम हो जायेगी. साथ ही सप्लाइ भी बढ़कर 1.20 लाख प्रति दिन हो जायेगी. इस बात की जानकारी गेल के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने शनिवार को दी.

पटना के आसपास अभी 22 सीएनजी स्टेशन का हो रहा संचालन

एके सिन्हा ने बताया कि इस वक्त पटना शहर के आसपास 22 सीएनजी स्टेशन संचालित किये जा रहे हैं. इनमें से छह स्टेशन ऑनलाइन है. मार्च तक अभी आठ और नये सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी चल रही है. इसमें मसौढ़ी, पाली, फुलवारीशरीफ, बिहटा, अनिसाबाद, दनियावां, भूतनाथ और मनेर शामिल हैं.

सीएनजी स्टेशनों की संख्या हो जाएगी 30

सिन्हा ने बताया कि इनमें कुछ पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कंपनी के हैं तो कुछ बीपीसीएल के हैं. आठ नये सीएनजी स्टेशन खुलने के बाद कुल स्टेशनों की संख्या 30 पर पहुंच जायेगी. सिन्हा ने बताया कि फरवरी माह में बाइपास (बेऊर) में और फुलवरी शरीफ में एसआर पेट्रो में सीएनजी खुल जायेगा.

Also Read: बिहार का पहला इंडस्ट्रियल कॉरिडोर होने जा रहा तैयार, विभिन्न औद्योगिक सेक्टर के लिए तय किया गया रकबा

डीटीओ से सीएनजी गाड़ियों का मांगा गया ब्योरा

बिहार में पटना के अलावे अन्य जिलों में भी सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर काम तेज किया गया है. परिवहन विभाग की कुछ माह पूर्व सीएनजी प्रोवाइडर्स गेल, आइओसीएल, थिंक गैस एवं आइओएजीपीएल के प्रतिनिधियों के साथ सीएनजी स्टेशनों की स्थिति, नये सीएनजी स्टेशन की स्थापना और पाइप लाइन के विस्तार पर समीक्षा की गयी थी. जिसके बाद अब विभाग ने सभी जिलों के डीटीओ कार्यालय से निबंधित सीएनजी गाड़ियों का ब्योरा मांगा है, ताकि अगले चरण में उन जिलों में पहले सीएनजी पंप की व्यवस्था हो सकें.

Next Article

Exit mobile version