बिहार में लीची उत्पादन के लिए इग्नू ने खोला सेंटर

मुजफ्फरपुर : कहते हैं कि फलों का राज आम है तो फलों की रानी लीची. बिहार के मुजफ्फरपुर में शाही लीची के अलावा कई किस्मों के लीचियों का उत्पादन होता है. लीचियों के बगानों से भरे मुजफ्फरपुर में लीची अनुसंधान केंद्र सरकार ने पहले ही खोल रखे हैं. अब लीची की गुणवत्ता और उसके बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 5:44 PM

मुजफ्फरपुर : कहते हैं कि फलों का राज आम है तो फलों की रानी लीची. बिहार के मुजफ्फरपुर में शाही लीची के अलावा कई किस्मों के लीचियों का उत्पादन होता है. लीचियों के बगानों से भरे मुजफ्फरपुर में लीची अनुसंधान केंद्र सरकार ने पहले ही खोल रखे हैं. अब लीची की गुणवत्ता और उसके बारे में ज्यादा जानने के लिए सरकार की ओर से एक और पहल की गयी है.

मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी में इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी का केंद्र खोला गया है. केंद्र में जैविक खेती के अलावा प्लांटेशन और मैनेजमेंट की भी पढ़ाई होगी. इतना ही नहीं लीची किसानों को खेती की अद्यतन जानकारी मिलती रहे इसके लिए अनुसंधान केंद्र लीची समाचार नाम से एक पत्रिका का भी प्रकाशन करेगा. इस पत्रिका में लीची किस्मों के अलावा उसके किसानों से जुड़ी समस्याओं का जिक्र होगा. पत्रिका में लीची उत्पादन को बढ़ाने के अलावा बहुत सारी जानकारियां किसानों को दी जाएंगी.