प्रियंका ने बांधी सनी लियोन के तारीफों के पुल

प्रियंका ने बांधी सनी लियोन के तारीफाें के पुलमुंबई. बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर सनी लियोन के फैंस में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. प्रियंका का कहना है कि सनी लियोन बहुत जबरदस्त और आकर्षक हैं. इससे पहले खबर आयी थी कि स्टार गिल्ड अवार्ड समारोह में प्रियंका ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:30 PM

प्रियंका ने बांधी सनी लियोन के तारीफाें के पुलमुंबई. बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर सनी लियोन के फैंस में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. प्रियंका का कहना है कि सनी लियोन बहुत जबरदस्त और आकर्षक हैं. इससे पहले खबर आयी थी कि स्टार गिल्ड अवार्ड समारोह में प्रियंका ने सनी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मना कर दिया था. इसके बाद पूर्व विश्व सुंदरी ने ट्वीट कर कहा, ‘सनी के साथ तसवीर नहीं खिचवाने के लिए लोगों ने जिस प्रकार से कमेंट किये उससे मुझे अश्चर्य हुआ, पर मैं अब ऐसी बातों को सीरीयसली नहीं लेती.’ प्रियंका ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने सनी के साथ सिर्फ इसलिए फोटो नहीं खिचवायी क्योंकि वे मुझसे ज्यादा हॉट और स्टनिंग लग रही थीं. और मेरा लुक उनके सामने फीका पड़ गया था. वहीं, सनी ने भी ट्वीट कर प्रियंका के लिए यही बात कही है. सनी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘मस्तीजादे’ में व्यस्त हैं. यह एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सनी दोहरी भूमिका निभा रही हैं.—————-सनिया ने सलमान को किया बर्थ डे विशमुंबई. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बहुत ही अलग अंदाज में सलमान खान को जन्मदिन की विश किया. उन्होंने रविवार को सलमान के बर्थ डे पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें सलमान खान की गर्दन पर हाथ रखा हुआ है और फोटो के साथ लिखा है कि पहचान कौन? हांलाकि, थोड़ी देर बाद ही सानिया एक फोटो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने सलमान को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी. रविवार को सलमान खान ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. सानिया ने अपने पेज पर लिखा, ‘कुछ लोगों के लिए 50 उम्र नहीं बस एक नंबर होता है. सलमान अब भी डैशिंग और स्मार्ट हैं. ऐसे ही रहना सलमान! हैप्पी बर्थ डे टू यू. लॉट्स ऑफ लव.’ इस खास मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा, उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा, अनिल कपूर, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, उनकी खास दोस्त लूलिया के साथ बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं.