पीएम मोदी का बिहार आगमन, पटना एयरपोर्ट पर कई विमान तीन घंटे हुए लेट

पटना: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर आने के बाद शनिवार को जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट की रेगलुर विमान पर काफी असर पड़ा. दिल्ली और कोलकाता आने-जाने वाली कई विमान तीन से चार घंटे लेट से उड़ान भरी, इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. खासकर सबसे अधिक दिल्ली को जाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 25, 2015 8:59 PM

पटना: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर आने के बाद शनिवार को जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट की रेगलुर विमान पर काफी असर पड़ा. दिल्ली और कोलकाता आने-जाने वाली कई विमान तीन से चार घंटे लेट से उड़ान भरी, इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. खासकर सबसे अधिक दिल्ली को जाने वाली 9 डब्ल्यू 728 जेट एयरवेज विमान के यात्रियों को हुआ.

जानकारी के मुताबिक विमान अपने तय समय 12.50 के बदले 3.35 बजे उड़ान भरी. इसके अलावा 6 ई 339 इंडिगो लखनऊ दो घंटे लेट हो गई. इससे एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि विमान लेट होने का मैसेज यात्रियों के मोबाइल फोन पर भेज दिया गया, इससे यात्री मैसेज देख एयरपोर्ट पर आ रहे थे. गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे.

Next Article

Exit mobile version