25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की अपनी रैली में बिहार के लिए पैकेज की घोषणा कर सकते हैं प्रधानमंत्री

अंजनी कुमार सिंह नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आर्थिक पैकेज दिये जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी घोषणा इसी माह में किसी समय की जा सकती है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 6:54 AM
अंजनी कुमार सिंह
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आर्थिक पैकेज दिये जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी घोषणा इसी माह में किसी समय की जा सकती है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की अपनी रैली में इस पैकेज का एलान कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को कई सौगात दिये जाने की चर्चा है, जिसमें अलग-अलग मंत्रालयों की ओर से भेजे गये सुझावों पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है. मत्स्यपालन से लेकर डेयरी उद्योग को बढ़ावा देना, केंद्रीय विश्वविद्यालय से लेकर एफसीआइ के गोदाम खोले जाने और गांव से लेकर जिला तक संचार क्रांति से दुरुस्त किये जाने की जरूरत बतायी गयी है.
पैकेज में अलग-अलग सेक्टरों के लिए अलग-अलग राशि का प्रावधान किया गया है, जिससे आम आदमी को यह महसूस हो कि केंद्र सरकार उनके हित के लिए काम कर रही है. चूंकि बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है और चुनाव से पूर्व और प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है, इसलिए भी संभावना जतायी जा रही है कि मोदी को बिहार ने जितने सांसद दिये हैं, उससे ज्यादा देने का एलान प्रधानमंत्री के रूप में वह करेंगे. चुनाव के समय बिहार से संबंधित उन्होंने जो वादे किये थे, उन वादों को पूरा करने के लिए एक टाइम फ्रेम और राशि की घोषणा भी कर सकते हैं.
संभावित दौरे में प्रधानमंत्री सर्वप्रथम पटना में कृषि संबंधी एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वह मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करेंगे. मुजफ्फरपुर की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा की ओर से सभी प्रयास किये जा रहे हैं.