पटना में अगले माह से चलेंगी 50 और CNG बसें, शहर में इ-बसों के चार्जिंग प्वाइंट बनाने का निर्देश

अगले माह से पटना में 50 और सीएनजी बसें चलेंगी. शहर को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए बीएसआरटीसी ने लगभग छह महीने पहले इनकी खरीदारी की प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब पूरी होने वाली है.

By Prabhat Khabar | March 4, 2021 8:04 AM

पटना . अगले माह से पटना में 50 और सीएनजी बसें चलेंगी. शहर को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए बीएसआरटीसी ने लगभग छह महीने पहले इनकी खरीदारी की प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब पूरी होने वाली है.

इस माह के अंत तक 50 नयी सीएनजी बसें पटना पहुंच जायेंगी. इनका परिचालन शुरू होने से पटना में चलने वाली सीएनजी बसों की संख्या 70 हो जायेगी जो कि यहां चलने वाली बसों की कुल संख्या का लगभग 14 प्रतिशत है.

इन दिनों पटना में 485 बसें चलती हैं. इनमें 120 बसें बीएसआरटीसी की हैं, जबकि 365 बसें प्राइवेट सिटीराइड हैं. प्राइवेट सिटीराइड बसें केवल डीजल से चलने वाली हैं, लेकिन बीएसआरटीसी की नगर सेवा की 20 बसें सीएनजी से चलती हैं.

ये पुरानी बसें हैं, जिनमें पहले डीजल इंजन लगा था, लेकिन बाद में इनमें सीएनजी किट लगा कर सीएनजी चालित बसों में बदल दिया गया. प्रदूषण के कारण डीजल वाले वाहन बंद होंगे.

इ-बसों के चार्जिंग प्वाइंट बनाने का निर्देश

बैठक के दौरान डीएम ने शुरू की गयी इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वांइट बनाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गर्मी को देखते हुए टर्मिनल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा.

अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि किराया जो तय किया गया है, उसके अतिरिक्त अगर किराया लिया जाता है तो संबंधित बस संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने परिसर में सीसीटीवी, साउंड सिस्टम, गार्ड, साफ-सफाई, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की.

बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, बीएसआरडीसी के अधिकारीगण सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version