पटना के 39 कोरोना पाॅजिटिव हुये निगेटिव, मिली आइसोलेशन से छुट्टी

पटना से कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने की खबर के बीच बुधवार को अच्छी बात यह रही कि जिले के 38 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक हो गये. पाॅजिटिव से निगेटिव होने बाद इन्हें अस्पताल या आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी मिल गयी.

By Prabhat Khabar | May 28, 2020 1:07 AM

पटना : पटना से कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने की खबर के बीच बुधवार को अच्छी बात यह रही कि जिले के 38 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक हो गये. पाॅजिटिव से निगेटिव होने बाद इन्हें अस्पताल या आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी मिल गयी. बुधवार को जिन्हें छुट्टी दी गयी उनमें बामेती के पास बने आइसोलेशन सेंटर में रह रहे बीएमपी 14 के छह जवान, बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल से 18 मरीज, होटल पाटलिपुत्र अशोक के आइसोलेशन सेंटर से 14 और एनएमसीएच से एक मरीज शामिल हैं. बीएमपी से मंगलवार को भी पांच जवानों को छुट्टी मिली थी.

इससे पूर्व रविवार को भी बीएमपी 14 के 17 जवान कोरोना को हरा कर ठीक हो गये थे. कुछ दिनों पूर्व बीएमपी के एक के बाद एक कई जवान संक्रमित हो गये थे. अब तक कुल संक्रमित जवानों की संख्या 48 पहुंच गयी थी. वहीं बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में से ठीक हुय सभी मरीज प्रवासी मजूदर हैं और विभिन्न राज्यों से बिहार लौटे हैं. बिहार लौटने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रहने के दौरान इनमें कोरोना पाया गया था. इसके बाद इनका इलाज यहीं रख कर किया जा रहा था. इनमें से ज्यादातर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. साथ ही ये सभी बड़ी ही आसानी से ठीक हो गये हैं. आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद भी ये अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version