कैंपस : पीयू में कैंपस प्लेंसमेंट में 33 विद्यार्थियों का टीसीएस में हुआ चयन

पटना विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग की ओर से शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:50 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग की ओर से शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में देश की प्रसिद्ध कंपनी टीसीएस ने विद्यार्थियों का विभिन्न पदों के चयन के लिए तीन राउंड में टेस्ट आयोजित किया. प्लेसमेंट ड्राइव में यूजी और पीजी के 33 विद्यार्थियों का फाइनल सेलेक्शन किया गया. वहीं 21 विद्यार्थियों का कोलकाता में आयोजित होने वाले फाइनल राउंड के लिये शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके अलावा एमबीए के 14 विद्यार्थियों को भी फाइनल राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. प्लेसमेंट ड्राइव के लिए करीब 280 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें से 102 विद्यार्थी प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए. प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने किया. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने विभाग के इस बेहतर प्रयास की सराहना करते हुए इसे आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो एनके झा व विभाग के अन्य शिक्षक, प्लेसमेंट सेल के सदस्य के साथ ही टीसीएस के पदाधिकारी गौरव कुमार कुमार और श्रीतमा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version