बिहार में 24 घंटे में मिले 2884 नये कोरोना संक्रमित, 9 जिलों में 100 से ज्यादा और 14 जिलों में 50 से 100 के बीच मिले कोरोना पॉजिटिव

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 2884 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,12,759 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 8:45 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 2884 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,12,759 हो गयी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 422 कोरोना संक्रमित मिले. पटना के अलावा अन्य आठ जिलों में भी सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आये. वहीं, 14 जिलों के आंकड़े 50 से 100 के बीच रहे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 422 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, पूर्वी चंपारण में 181, मुजफ्फरपुर में 173, रोहतास में 118, मधुबनी में 115, सीतामढ़ी में 113, सहरसा में 108, पूर्णिया में 104 और बेगूसराय में 103 कोरोना संक्रमित पाये गये.

इसके अलावा 14 जिलों में 50 से 100 के बीच कोरोना संक्रमित पाये गये. सारण में 98, कटिहार में 86, गया में 78, अररिया में 74, नालंदा में 74, भागलपुर में 70, सीवान में 60, पश्चिम चंपारण 59, भोजपुर में 58, दरभंगा में 55, जहानाबाद में 54, किशनगंज में 54, लखीसराय में 53 और मधेपुरा में 53 कोरोना संक्रमित पाये गये.

वहीं, औरंगाबाद में 49, मुंगेर में 46, सुपौल में 46, खगड़िया में 42, अरवल में 40, बक्सर में 39, शेखपुरा में 37, वैशाली में 37, गोपालगंज में 36, समस्तीपुर में 36, बांका में 27, नवादा में 26, कैमूर में 23, जमुई में 22 और शिवहर में 10 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के एक-एक व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सभी संक्रमितों की जांच 18 अगस्त को की गयी थी. इन संक्रमितों की चेन का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, झारखंड के जमशेदपुर, महाराष्ट्र के पुणे, पश्चिम बंगाल और केरल के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमित पाये गये लोगों का सैंपल राजधानी पटना से लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version