कैंपस : मिशन दक्ष में 14 लाख और विशेष कक्षा में दो लाख बच्चे प्रतिदिन हो रहे शामिल

शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रतिदिन की मॉनीटरिंग रिपोर्ट के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक में 25 लाख 76 हजार 858 और कक्षा नौवीं से 11वीं तक में दो लाख 44 हजार 82 पढ़ने में कमजोर बच्चों को चिह्नित किया गया है.

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 6:34 PM

संवाददाता, पटना राज्य के सरकारी स्कूलों में 15 मई से गर्मी की छुट्टी चल रही है. इस दौरान पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए दक्ष और विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रतिदिन की मॉनीटरिंग रिपोर्ट के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक में 25 लाख 76 हजार 858 और कक्षा नौवीं से 11वीं तक में दो लाख 44 हजार 82 पढ़ने में कमजोर बच्चों को चिह्नित किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मिशन दक्ष में 14 लाख 48 हजार 763 (56.22 प्रतिशत) और विशेष कक्षा में एक लाख 10 हजार 721 बच्चे (45.36 प्रतिशत) प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं. पढ़ने में कमजोर बच्चों की कक्षाएं 15 मई तक संचालित होंगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) संजय कुमार ने बताया कि मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शत प्रतिशत बच्चे शामिल हों, इसके लिए गांव और टोलों में अभिभावकाें के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस समय गर्मी की छुट्टी का सही उपयोग हो रहा है. प्रत्येक स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन भी कराया जा रहा है. इस कक्षा में अन्य बच्चे भी शामिल हो सकते हैं, जो पढ़ने की इच्छा रखते हैं. कक्षा एक और पांच में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें लिखना तक नहीं आता है और न वे शब्द की पहचान कर पाते हैं. मिशन दक्ष में बच्चों को इन बातों को ध्यान में रख कर शिक्षक द्वारा पढ़ाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version