तेजस्वी ने कहा, बिहार अगर गरीब है, तो सरकार की असफलता

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य सरकार में सत्ताधारी दल खासकर जदयू ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने तब सीएए , एनपीआर और एनआरसी पर केंद्र को समर्थन दिया हैै. अब आरक्षण नीति के खत्म करने पर भी जदयू घातक रूप से चुप है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2020 8:17 AM
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य सरकार में सत्ताधारी दल खासकर जदयू ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
उन्होंने तब सीएए , एनपीआर और एनआरसी पर केंद्र को समर्थन दिया हैै. अब आरक्षण नीति के खत्म करने पर भी जदयू घातक रूप से चुप है. तेजस्वी यादव ने यह बातें गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित नवगठित राज्य परिषद के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन तैयार है. संघर्ष की रूपरेखा भी तैयार है. कार्यकर्ताओं को संघर्ष में खुद को झोंक देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version