लोगों की थाली से दाल की मात्रा घटकर हो गयी आधी

अनिकेत त्रिवेदी, पटना :बीते 15 वर्षों के दौरान राज्य में दलहन उत्पादन के क्षेत्र में भारी कमी आयी है. 2003-04 से लेकर 2018-19 के बीच पूरे राज्य में दलहन क्षेत्र में करीब दो लाख यानी एक लाख 93 हजार तीन सौ 46 हेक्टेयर की कमी दर्ज की गयी है. प्रति वर्ष कृषि उत्पादन के आंकड़ों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2020 4:23 AM

अनिकेत त्रिवेदी, पटना :बीते 15 वर्षों के दौरान राज्य में दलहन उत्पादन के क्षेत्र में भारी कमी आयी है. 2003-04 से लेकर 2018-19 के बीच पूरे राज्य में दलहन क्षेत्र में करीब दो लाख यानी एक लाख 93 हजार तीन सौ 46 हेक्टेयर की कमी दर्ज की गयी है.

प्रति वर्ष कृषि उत्पादन के आंकड़ों की रिपोर्ट पर देखा जाये तो दलहन का क्षेत्र घटने का असर उसके उत्पादन पर भी पड़ा है. बीते 15 वर्षों के करीब 88 हजार दो सौ 14 मीटरिक टन उत्पादन में कमी आयी है. रिपोर्ट के आंकड़ों के अध्ययन में खास बात है कि बीते तीन वर्षों में उत्पादन क्षेत्र व सकल उत्पादन में स्थिरता आयी है.
पहले खाते थे पचास ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दाल, अब 20 ग्राम : बढ़ती जनसंख्या के साथ घटते क्षेत्र व उत्पादन का असर है कि राज्य में 70 के दशक में प्रति व्यक्ति दाल की उपलब्धता करीब 50 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन थी, जो अब घट कर 20 ग्राम पर आ गयी है.
विश्व दलहन दिवस विशेष
उत्पादन वर्ष क्षेत्र उत्पादन
(हेक्टेयर में) (मीटरिक टन में)
2003-04 680872 556811
2004-05 649224 4710402
2016-17 493141 461663
2017-18 476005 454174
2018-19 487526 468597
88 हजार मीटरिक टन उत्पादन भी घटा
राज्य में घटता जा रहा क्षेत्र व उत्पादन

Next Article

Exit mobile version