छात्रों के समूह को 25 रुपये में बिहार म्यूजियम का टिकट

पटना : अब बिहार म्यूजियम जाने वाले छात्राें के समूह को मात्र 25 रुपये प्रति छात्र की दर से रियायती टिकट मिलेगा. पहले यह राशि 50 रुपये थी जिसे मंगलवार को संग्रहालय प्रशासन के द्वारा निकाले गये आदेश के बाद घटा कर पहले से आधा और टिकटों के सामान्य कीमत (100 रुपये) के एक चौथाई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2020 8:32 AM

पटना : अब बिहार म्यूजियम जाने वाले छात्राें के समूह को मात्र 25 रुपये प्रति छात्र की दर से रियायती टिकट मिलेगा. पहले यह राशि 50 रुपये थी जिसे मंगलवार को संग्रहालय प्रशासन के द्वारा निकाले गये आदेश के बाद घटा कर पहले से आधा और टिकटों के सामान्य कीमत (100 रुपये) के एक चौथाई कर दिया गया है. सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के छात्रों को यह सुविधा मिलेगी.

हालांकि समूह टिकट छात्र तभी ले सकेंगे जब वे कम से कम 10 की संख्या में होंगे. इसके साथ ही बिहार म्यूजियम में सक्षम प्राधिकार से निर्गत प्रमाण पत्र को दिखाने पर दिव्यांगों का प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा. पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों (110 सेमी से कम लंबाई) का प्रवेश भी पूरी तरह नि:शुल्क होगा.

Next Article

Exit mobile version