पटना : फरवरी के अंतिम सप्ताह से चलायी जायेंगी होली स्पेशल ट्रेनें

पटना : होली में यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर भीड़ वाले रेलखंडों पर होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल अधिकारी ने बताया कि किस रेलखंड पर कितनी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी, इसका आकलन किया जा रहा है और फरवरी अंतिम सप्ताह से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 9:00 AM
पटना : होली में यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर भीड़ वाले रेलखंडों पर होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल अधिकारी ने बताया कि किस रेलखंड पर कितनी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी, इसका आकलन किया जा रहा है और फरवरी अंतिम सप्ताह से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. होली के दौरान रेलयात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो जाती है. ये यात्री दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु, पंजाब आदि शहरों से आते-जाते हैं. यही वजह है कि इन जगहों से आने-जाने वाली नियमित ट्रेनों के आरक्षण डिब्बे में सीटें फुल हो चुकी हैं और कन्फर्म टिकट की मारामारी शुरू है.
एक मार्च से ही कन्फर्म टिकट नहीं :
दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, मगध, श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस हो या फिर मुंबई से आने वाली मुंबई-पटना व मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, बेंगलुरु से आने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस, इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा मेल व एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट नहीं है. इन ट्रेनों में एक मार्च से ही कन्फर्म टिकट फुल हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version