बिहार की उड़ान : मार्च तक 50 लाख के पार हो जायेगी पटना के हवाई यात्रियों की संख्या

अनुपम कुमार पटना : पटना के हवाई यात्रियों की संख्या बहुत जल्द सालाना 50 लाख के लैंड मार्क को पार करने वाली है. एक अप्रैल से 31 दिसंबर, 2019 तक पटना से 35.11 लाख हवाई यात्रियों ने विभिन्न जगहों की यात्राएं कीं. पिछले दो महीनों के दौरान यह संख्या प्रतिमाह 4.15 लाख औसतन रही, जबकि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2020 8:03 AM
अनुपम कुमार
पटना : पटना के हवाई यात्रियों की संख्या बहुत जल्द सालाना 50 लाख के लैंड मार्क को पार करने वाली है. एक अप्रैल से 31 दिसंबर, 2019 तक पटना से 35.11 लाख हवाई यात्रियों ने विभिन्न जगहों की यात्राएं कीं. पिछले दो महीनों के दौरान यह संख्या प्रतिमाह 4.15 लाख औसतन रही, जबकि ठंढ़ बढ़ने के कारण इस दौरान यात्री विमानों की संख्या भी घटी और यात्रियों की संख्या में भी तुलनात्मक रूप से कमी देखी गयी.
ऐसे में अगले ढाई महीने में यात्रियों की संख्या में और भी तेज वृद्धि दर्ज की जायेगी, क्योंकि ठंड भी घटने लगी है और होली के आसपास अतिरिक्त फ्लाइटें भी चलायी जायेंगी. ऐसे में संभावना है कि चालू वित्तीय वर्ष के बचे तीन महीनों में यात्रियों की संख्या पांच लाख प्रति महीने से अधिक रहेगी और 31 मार्च, 2020 तक उनकी सालाना संख्या 50 लाख को पार कर जायेगी.
भोपाल के बाद पटना सबसे तेज गति से बढ़ रही यात्रियों की संख्या
विभिन्न राज्यों की राजधानियों में स्थित बड़े एयरपोर्ट से तुलना करें, तो 23% की सालाना वृद्धि के साथ पटना एयरपोर्ट यात्री लोड की वृद्धि में दूसरे स्थान पर है. केवल भोपाल की वृद्धि दर इससे तेज है.
यहां यात्रियों की संख्या रांची व चंडीगढ़ से लगभग डेढ़ गुनी, हैदराबाद से चार गुनी, लखनऊ से पांच गुनी व गुवाहाटी से आठ गुनी तेजी से बढ़ रही है. चेन्नई, कोलकाता व बेंगलुरु के पैसेंजर लोड में वृद्धि की दर केवल एक से दो फीसदी के बीच है, जबकि मुंबई, दिल्ली व भुवनेश्वर जैसे एयरपोर्टों में नकारात्मक वृद्धि देखी जा रही है.
भोपाल के बाद पटना में सबसे तेजी से बढ़ी विमान यात्रियों की संख्या
पांच वर्षों से बढ़ रहा पटना का पैसेंजर लोड
वित्तीय वर्ष वृद्धि दर
2015-16 32%
2016-17 33%
2017-18 47%
2018-19 30%
2019-20 23*
* नौ महीने की वृद्धि दर
50 लाख एक बहुत बड़ी संख्या है. इतने हैवी पैसेंजर डिमांड को देखते हुए अाने वाले दिनों में हमलोग फ्लाइट बढ़ाने का प्रयास करेंगे. अभी एक घंटे में पांच फ्लाइट ऑपरेशन ही होते हैं. उन्हें बढ़ा कर छह किया जायेगा. साथ ही पैसेंंजर सुविधाएं बढ़ाने का भी प्रयास होगा.
-भूपेश नेगी, एयरपोर्ट निदेशक
बड़े एयरपोर्ट पर सालाना पैसेंजर वृद्धि
नोट : अप्रैल से नवंबर के बीच 2018 की तुलना में 2019 में वृद्धि (घरेलू उड़ानें)

Next Article

Exit mobile version