दिन में सबसे गर्म रहा पटना, रात में बूंदाबांदी, दो दिन बारिश के आसार

पटना : पटना में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान दाेनों में बढ़ोतरी हुई. उत्तर भारत के शहरों में पटना का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, देर शाम बादल छा गये. शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. अगले 48 घंटे बिहार के दक्षिणी-पूर्वी इलाके सहित पटना में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2020 4:41 AM

पटना : पटना में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान दाेनों में बढ़ोतरी हुई. उत्तर भारत के शहरों में पटना का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, देर शाम बादल छा गये. शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. अगले 48 घंटे बिहार के दक्षिणी-पूर्वी इलाके सहित पटना में हल्की बारिश के आसार हैं. पुरवैया जोर पकड़े रहेगी.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को शहर का मौसम आंशिक तौर पर बिगड़ सकता है. मौसम में बदलाव की वजह चक्रवाती टर्फ लाइन का बिहार से गुजरना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से दक्षिणी बिहार तक साइक्लोनिक टर्फ लाइन गुजर रही है. आंशिक तौर पर चक्रवाती कम दवाब का क्षेत्र भी बिहार बना हुआ है. इसके चलते पूरे राज्य में बादल छाये रहेंगे. पटना में बुधवार को सुबह से ही बादल छा गये थे. हालांकि, दोपहर बाद चटक धूप निकली.
बादल और फिर धूप के कारण पटना का दिन का तापमान अच्छा-खासा बढ़ गया. पटना के अलावा उत्तर भारत में सर्वाधिक दिन का तापमान दिल्ली के सफदरगंज में 20. 5, राजस्थान के चुरू में 19.9, चंडीगढ़ में 20, यूपी के बरेली में 21.2 गोरखपुर में 21 और पंजाब के पटियाला मेंं 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार के शेष दो मुख्य शहरों में गया का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.8 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर में दिन का तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शहर के तापमान में 3 िडग्री की बढ़ोतरी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बीते दिनों की तुलना में तीन डिग्री अधिक है. यह सामान्य अधिकतम तापमान के बिल्कुल करीब है. पटना का न्यूनतम तापमान भी 24 घंटे में 3.4 डिग्री बढ़कर 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से केवल एक डिग्री नीचे है
पांच जनवरी तक सभी स्कूल बंद
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने एक से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई पांच जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. यह आदेश जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.

Next Article

Exit mobile version