पटना : पड़ोसी राज्यों के नये नियम से बिहारी छात्र हो रहे बेरोजगार : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़ से लेकर कई राज्यों में 100 फीसदी स्थानीय नियुक्ति नियम के कारण बिहार के शिक्षित नौजवानों को वहां नौकरी नहीं मिल रही है. झारखंड ने नयी डोमिसाइल नीति के तहत अब वहां शिक्षक बहाली में बाहरी राज्यों के नौजवानों के आवेदन पर ही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 7:56 AM
पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़ से लेकर कई राज्यों में 100 फीसदी स्थानीय नियुक्ति नियम के कारण बिहार के शिक्षित नौजवानों को वहां नौकरी नहीं मिल रही है.
झारखंड ने नयी डोमिसाइल नीति के तहत अब वहां शिक्षक बहाली में बाहरी राज्यों के नौजवानों के आवेदन पर ही रोक लगा दी है. छत्तीसगढ़ में भी रोक है. इसके अलावा यूपी में शिक्षक बहाली में भाग लेने के लिए कम से कम वहां पांच वर्षों से रहना जरूरी है. इसमें से कई राज्य भाजपा शासित हैं. जबकि, प्रधानमंत्री से लेकर अन्य भाजपा नेता एक देश एक संविधान की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि एक तो बिहार में सभी लोगों के लिए नौकरी के अवसर खुले हैं. जबकि, दूसरी तरफ बिहारी छात्रों को बाहर नौकरी मिलने पर लगातार रोक लग रही है. इस तरह से बिहार के युवा दोनों तरफ से पीस रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version