पटना : 160 थानों के लिए जमीन की तलाश करने का लक्ष्य

पटना : बिहार पुलिस को थानों के लिए जमीन की तलाश है. राज्य में 160 थाने हैं जिनके पास भवन बनवाने तक की भूमि नहीं है. अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के एसएसपी- एसपी और भूमि संबंधी मामलों को देखने वाले एडीएम आदि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 8:55 AM
पटना : बिहार पुलिस को थानों के लिए जमीन की तलाश है. राज्य में 160 थाने हैं जिनके पास भवन बनवाने तक की भूमि नहीं है. अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के एसएसपी- एसपी और भूमि संबंधी मामलों को देखने वाले एडीएम आदि अफसरों ने भाग लिया. वीसी में इस बात पर चिंता प्रकट की गयी कि अभी कई थानों के पास अपनी जमीन नहीं है.
राज्य में ऐसे थानों की संख्या 160 है. एसीएस ने सभी एडीएम को निर्देश दिये है कि वह प्राथमिकता के आधार पर भूमिहीन थानों के लिए जमीन की तलाश पूरी करें. एसएसपी एसपी को भी लगातार अपडेट देने के निर्देश दिये गये. जमीन की तलाश पूरी होने के बाद पुलिस भवन निर्माण निगम थाना भवन, बैरक आदि का निर्माण करेगा.

Next Article

Exit mobile version