बारिश ने रोकी रेल की रफ्तार, कई ट्रेनें रद्द, कई शार्ट टर्मिनेट और कई ट्रेनें डायवर्ट …पढ़ें

पटना / समस्तीपुर : बिहार में शुक्रवार की रात से हो रही लगातार बारिश ने रेल की रफ्तार रोक दी है. समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण तटबंध बह जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, पटना से खुलनेवाली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2019 10:39 AM

पटना / समस्तीपुर : बिहार में शुक्रवार की रात से हो रही लगातार बारिश ने रेल की रफ्तार रोक दी है. समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण तटबंध बह जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, पटना से खुलनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किये गये हैं. इधर, आरा-सासाराम-पटना रेलखंड पर भी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा-संरक्षा के मद्देनजर 53231/31 तिलैया-दानापुर, 55227/28 जयनगर-पटना इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर एवं 3249/50 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन आज रद्द कर दिया गया है. इधर, बिहार में भारी बारिश के कारण आरा-सासाराम रेलखंड पर जलजमाव के कारण कई पैसेंजर ट्रेनों को रोक दिया गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्क्शन से आरा और सासाराम से पटना के साथ-साथ बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर रेल पुल के पास की जमीन धंसने से ट्रेन संख्या 55519, 25910, 75253, 75229, 75235, 75254 और 75240 को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. सात ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इसके अलावा छह ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है.

दानापुर रेलमंडल के कई ट्रेनों को भी शार्ट टर्मिनेट किया गया है. ट्रेन नंबर 63272 आज राजेंद्रनगर तक ही जायेगी. ट्रेन नंबर 63224 दानापुर तक जायेगी और ट्रेन नंबर 63233 बनकर खुलेगी. ट्रेन नंबर 63225 गुलजारबाग तक जायेगी और वहीं से 63210 बनकर खुलेगी. ट्रेन नंबर 12567/68 का परिचालन बरौनी तक होगा तथा वहीं से खुलेगी. ट्रेन नंबर 15713/14 का परिचालन बरौनी तक होगा और वहीं से खुलेगी. ट्रेन नंबर 63232 दानापुर तक ही जायेगी और वहीं से 63263 बनकर खुलेगी. ट्रेन नंबर 13401/02 का परिचालन गुलजारबाग तक होगा तथा वहीं से खुलेगी.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सासाराम-आरा-पटना रेलखंड के रेल लाइन पानी आ जाने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 54272 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-आरा पैसेंजर 29 सितंबर तक रद्द, ट्रेन नंबर 54271 आरा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर 28 से 30 सितंबर तक रद्द, ट्रेन नंबर 54273/54274 सासाराम-आरा-सासाराम पैसेंजर 28 से 30 सितंबर तक रद्द, ट्रेन नंबर 53211 पटना-सासाराम पैसेंजर 29 सितंबर तक रद्द, ट्रेन नंबर 53212 सासाराम-पटना पैसेंजर 28 से 30 सितंबर तक रद्द, ट्रेन नंबर 54261 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी पैसेंजर 28 से 30 सितंबर तक रद्द, ट्रेन नंबर 54268 वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर 28 से 29 सितंबर तक रद्द, ट्रेन नंबर 03601/03602 बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर पैसेंजर 28 से 30 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है.

इधर, पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण मालदा डिविजन की ट्रेनों को किउल से पहले ही रोक दिया गया है. 3401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 7:14 बजे से बजे से ही जमालपुर स्टेशन में खड़ी है. जबकि, अन्य ट्रेनों को भी कंट्रोल कर चलाया जा रहा है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि जो ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से आगे दिल्ली की ओर जायेगी, उसका रूट डायवर्ट कर चलाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को किउल से गया के रास्ते चलाया जायेगा. अपर इंडिया एक्सप्रेस और भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी गया के रास्ते आनंद विहार जाने की संभावना जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version