पटना : शिक्षक-स्नातक क्षेत्र के वोटर बनने को ऑनलाइन आवेदन

पटना : राज्य में पहली बार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए आॅनलाइन वोटर बन सकेंगे. चुनाव आयोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा. अगले साल होने वाले विधान परिषद की रिक्त आठ सीटों (चार शिक्षक व चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र) के लिए चुनाव अप्रैल-मई, 2020 में कराया जाना है. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 8:56 AM
पटना : राज्य में पहली बार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए आॅनलाइन वोटर बन सकेंगे. चुनाव आयोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा. अगले साल होने वाले विधान परिषद की रिक्त आठ सीटों (चार शिक्षक व चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र) के लिए चुनाव अप्रैल-मई, 2020 में कराया जाना है. इसके लिए नयी मतदाता सूची तैयार की जायेगी. एक अक्तूबर को सूचना प्रकाशन के साथ ही वोटरों से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिये जायेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पहली बार मतदाता सूची के तर्ज पर ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन को लेकर अगर कोई मतदाता गलत सूचना देता है तो उस पर कार्रवाई भी की जायेगी. पटना स्नातक निर्वाचन, दरभंगा स्नातक निर्वाचन, तिरहुत स्नातक निर्वाचन और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कराया जाना है. इसी तरह से पटना शिक्षक निर्वाचन, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव कराया जाना है. इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई, 2020 में समाप्त हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version