पांचवें चरण की रिक्तियों को जोड़ कर छठे चरण का नियोजन नहीं किये जाने पर STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन

पटना : बिहार राज्य एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने मांगों के समर्थन में बुधवार को मुंडन करा कर विरोध जताया. साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा है कि गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले एसटीइटी उत्तीर्ण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2019 2:54 PM

पटना : बिहार राज्य एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने मांगों के समर्थन में बुधवार को मुंडन करा कर विरोध जताया. साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा है कि गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नियोजन की मांग को लेकर राजधानी के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों ने नियोजन नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को मुंडन करा कर विरोध जताया. अभ्यर्थियों की ने मांग की है कि सूबे के 5520 उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजन के पांचवें चरण की रिक्तियों को जोड़ कर छठे चरण के लिए शिक्षकों का नियोजन किया जाये.

Next Article

Exit mobile version