मॉब लिंचिंग : पटना में भीड़ ने दो पंजाबियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दोनों की हालत खतरे से बाहर

पटना : बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाने के गांधी नगर गली में दिल्ली से आये दो पंजाबी मॉब लिंचिंग का शिकार हो गये. भीड़ ने दोनों को अर्धनग्न कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हालांकि, उनके साथ रहे एक अन्य साथी किसी तरह बच निकलने में सफल रहे.मामलेकी जानकारी मिलने पर पहुंचीपुलिसकी टीम ने दोनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 3, 2019 6:15 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाने के गांधी नगर गली में दिल्ली से आये दो पंजाबी मॉब लिंचिंग का शिकार हो गये. भीड़ ने दोनों को अर्धनग्न कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हालांकि, उनके साथ रहे एक अन्य साथी किसी तरह बच निकलने में सफल रहे.मामलेकी जानकारी मिलने पर पहुंचीपुलिसकी टीम ने दोनों को भीड़ से छुड़ाया. इस दौरानपुलिसको भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा और धक्का-मुक्की भी हुई.

पुलिस ने दोनों पंजाबी रिक्की सिंह व प्रिंस सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर थी. पीएमसीएच में दोनों से सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने खुद पूछताछ की. विनय तिवारी ने बताया कि दोनों पंजाबी है और पेशे से व्यवसायी है. ये लोग धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए पटना आये थे और बच्चा चोर की अफवाह उड़ा कर दोनों के साथ मारपीट की गयी है. इस घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सिटी एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों की हालत ठीक हैं.

Next Article

Exit mobile version