पटना : मुकाबला रहा टाइ, मीरा लॉटरी से बनी डिप्टी मेयर, विपक्षी गुट को मिला किस्मत का साथ

पटना : वार्ड संख्या 72 की पार्षद मीरा देवी पटना नगर निगम की नयी डिप्टी मेयर बनी हैं. मेयर गुट से वार्ड संख्या-38 के पार्षद आशीष कुमार सिन्हा और विपक्षी गुट से मीरा देवी को 37-37 वोट मिलने से मुकाबला टाइ हो गया. इसके बाद लॉटरी से मीरा देवी की जीत का फैसला हुआ. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2019 7:32 AM
पटना : वार्ड संख्या 72 की पार्षद मीरा देवी पटना नगर निगम की नयी डिप्टी मेयर बनी हैं. मेयर गुट से वार्ड संख्या-38 के पार्षद आशीष कुमार सिन्हा और विपक्षी गुट से मीरा देवी को 37-37 वोट मिलने से मुकाबला टाइ हो गया.
इसके बाद लॉटरी से मीरा देवी की जीत का फैसला हुआ. इस जीत के साथ ही पटना में अब मेयर-डिप्टी मेयर दोनों पदों पर महिलाओं का कब्जा हो गया है. निर्वाचन के बाद डीएम ने मीरा देवी को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ के बाद मीरा देवी ने कहा कि पार्षदों ने हम पर भरोसा किया है और हम उनके भरोसे पर खरा उतरेंगी. मतदान प्रक्रिया में निधन के कारण खाली वार्ड 26 की पार्षद को छोड़ कर सभी 74 पार्षद शामिल हुए. सुबह 11 बजे से निर्धारित कार्यक्रम से आधे घंटे पहले ही समाहरणालय परिसर में सरगर्मी बढ़ गयी. मेयर सीता साहू के साथ ही दोनों गुटों के प्रत्याशी सुबह 11 बजे तक पहुंच गये थे.
सबसे अंत में 11:55 बजे वार्ड 20 की पार्षद सीमा सिंह पहुंची. 12 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें दो उम्मीदवारों आशीष सिन्हा और मीरा देवी ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद वोटिंग करायी गयी, जिसमें दोनों उम्मीदवारों को समान 37-37 वोट मिले.
दोनों प्रत्याशी को बराबर वोट मिलने के बाद डीएम कुमार रवि ने लॉटरी निकालने का निर्णय लिया. डीएम के निर्देश पर प्रेक्षक भोजपुर डीडीसी शशांक शुभंकर और सभी पार्षदों की उपस्थिति में लॉटरी निकाला गया. इसमें पहला नाम मीरा देवी का निकला और उनको विजय घोषित किया गया.

Next Article

Exit mobile version