पटना : लक्ष्य से अधिक लोग बनेंगे जदयू के सदस्य : वशिष्ठ नारायण सिंह

पटना : प्रदेश जदयू अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को कहा है कि इस बार भी लक्ष्य से अधिक लोग पार्टी की सदस्यता लेंगे. जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर विभिन्न जिलों से उत्साहजनक रिपोर्ट आ रही है. ऑनलाइन सदस्यता की सुविधा होने से छात्र और युवा भी बड़ी संख्या में जदयू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2019 5:57 AM
पटना : प्रदेश जदयू अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को कहा है कि इस बार भी लक्ष्य से अधिक लोग पार्टी की सदस्यता लेंगे. जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर विभिन्न जिलों से उत्साहजनक रिपोर्ट आ रही है.
ऑनलाइन सदस्यता की सुविधा होने से छात्र और युवा भी बड़ी संख्या में जदयू से जुड़ रहे हैं. सिंह ने बड़ी संख्या में प्रदेश जदयू के नेताओं की मौजूदगी में अपने आवास पर बिहटा, बिक्रम और नौबतपुर के कई लोगों को जदयू की सदस्यता दिलायी. जदयू की सदस्यता लेने वालों में नरेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, मुन्ना, बबन कुमार, रामता कुमार, सर्वेश शर्मा, अजय शर्मा, भोला कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सोनू कुमार, सतीश शर्मा आदि प्रमुख हैं.
पटना : योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं
पटना : जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करें. प्रदेश कार्यालय में पंचायती राज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि 2020 में िफर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की बागडोर सौंपनी है. इसकी तैयारी में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं.
बैठक में सदस्यता अभियान में 40 हजार पंचायत प्रतिनिधियों को दल से जोड़ने का निर्णय हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हमलोग सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद करते हैं. इस लिहाज से जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ युवा व महिलाओं के लिए बेहतर राजनीतिक मंच है. उन्होंने कहा कि हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू किये गये सभी वर्गों के बुजुर्गों के लिए वृद्धजन पेंशन योजना ने समाज में क्रांति लाने काम किया है.
पार्टी के कार्यकर्ता इस योजना को जनता के बीच जाकर बढ़चढ़ कर बताएं और समाज के वृद्धजनों को इसका लाभ दिलाएं. बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान मजबूती से काम करने वाले सभी पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. इस मौके पर जदयू की प्रदेश महासचिव प्रो सुहेली मेहता, प्रेमलता, वीणा देवी, राजेश कुमार, राजकिशोर दांगी व विनय कुमार कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version