1754 किमी के 182 नये पथों का अधिग्रहण : नंद किशोर

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने विस में कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 1754 किमी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. यह सभी दूसरे विभागों से स्थानांतरित की गयी सडक हैं. पथ निर्माण विभाग ने इन सभी 182 पथों का अधिग्रहण किया है. इसे आवश्यकता के अनुसार नवीकरण, सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 3:24 AM

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने विस में कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 1754 किमी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. यह सभी दूसरे विभागों से स्थानांतरित की गयी सडक हैं. पथ निर्माण विभाग ने इन सभी 182 पथों का अधिग्रहण किया है. इसे आवश्यकता के अनुसार नवीकरण, सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण व उन्नयन का कार्य किया जायेगा.

राजद सदस्यों के वाकआउट के बीच सदन ने शुक्रवार को 2019-20 के लिए पथ निर्माण विभाग के 70 अरब, पांच करोड़ 56 लाख के बजट पारित कर दिया. राजद के सदस्यों के बहिष्कार के बीच सदन ने पथ निर्माण विभाग,खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग व पिछड़ा व अतिपिछड़ा कल्याण विभाग के बजट को ध्वनिमत से स्वीकृति दे दी. सदन को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा 2006-07 से अभी तक अन्य विभागों से कुल 664 नये पथों का अधिग्रहण पथ निर्माण विभाग द्वारा किया गया है.
इसकी लंबाई 5931.817 किलोमीटर है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में करीब 2485 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन व सतह नवीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बजट पर हुई चर्चा में मुजाहिद आलम, तारकिशोर प्रसाद, अवधेश सिंह, सुनील कुमार, निरंजन कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, ललन पासवान, महबूब आलम,बेबी कुमारी, अरुण कुमार, अशोक कुमार सिंह और अमित कुमार ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version