पटना : सड़क के बीच में पेड़ आये, तो बदला जायेगा एलाइन्मेंट : सुशील मोदी

पटना : राज्य में सड़कों के निर्माण में बीच में पेड़ आया तो एलाइन्मेंट बदल जायेगा. विप में अल्पसूचित प्रश्नकाल में प्रो नवल किशोर यादव के सवाल का जवाब देते हुए पर्यावरण वन व जलवायु विभाग के प्रभारी मंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए 18 करोड़ से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2019 6:41 AM

पटना : राज्य में सड़कों के निर्माण में बीच में पेड़ आया तो एलाइन्मेंट बदल जायेगा. विप में अल्पसूचित प्रश्नकाल में प्रो नवल किशोर यादव के सवाल का जवाब देते हुए पर्यावरण वन व जलवायु विभाग के प्रभारी मंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए 18 करोड़ से अधिक पौधे लगाये गये है. शहर में मात्र सड़क चौड़ीकरण वाली सड़कों को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर पौधे लगाये गये है.

डॉल्फिन को बचाने के लिए गश्ती दल कर रहा काम : सतीश कुमार के सवालों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि डाॅल्फिन को बचाने को मछुआरों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है. इसके लिए गश्ती दल भी है. अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं है कि डॉल्फिन का शिकार करने वाला गिरोह सक्रिय है.

थानों के लिए हो रही जगह चिह्नित
राधाचरण साह के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस थानों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 1776 थाने और 231 ओपी है. 660 थानों का भवन बन गया है और 109 का बनना है. 182 के लिए भूमि चिह्नित कर लिया गया है. 160 ओपी किराये के मकान में है. सात का भवन बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. 161 ओपी की भूमि नहीं है. 40 की भूमि मिली है और प्रक्रिया चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version