पटना : एप से भी कर पायेंगे वृद्धजन पेंशन का आवेदन

अब तक साढ़े तीन लाख बुजुर्गों ने किया है आवेदन, जुलाई में लांच किया जायेगा एप पटना : सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए एक और सुविधा की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अब बुजुर्ग घर से ही एप के माध्यम से आवेदन कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 27, 2019 6:08 AM
अब तक साढ़े तीन लाख बुजुर्गों ने किया है आवेदन, जुलाई में लांच किया जायेगा एप
पटना : सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए एक और सुविधा की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अब बुजुर्ग घर से ही एप के माध्यम से आवेदन कर पायेंगे. 15 जुलाई के बाद समाज कल्याण विभाग एप लांच करेगा.
विभाग के स्तर पर एप बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है, जिसका विधिवत उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह करेंगे. फिलहाल योजना के लिए साढ़े तीन लाख बुजुर्गों ने आवेदन किया है, जिसमें से एक लाख 30 हजार लोगों के एकाउंट में पैसा जाने लगा है. सरकार इस योजना के तहत सभी वृद्धों को चार सौ रुपये मासिक पेंशन देती है.
मुख्यमंत्री वृद्धजन याेजना में सभी वर्गों के लोग होंगे शामिल
मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना में बिहार के 60 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्गों को जोड़ा जा रहा है. योजना के तहत सभी वर्ग के बुजुर्ग जुड़ सकते हैं और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है.
एप के माध्यम से बाकी योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी : एप खुलने के बाद बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी. वहीं, एप को आइटी के माध्यम से इतना सहज बनाया जा रहा है कि आवेदन करने वाले को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना के तहत कुल साढ़े तीन लाख आवेदन विभाग को मिले हैं, जिसमें से एक लाख बुजुर्गों को उनके एकाउंट में पैसा ट्रांसफर मुख्यमंत्री के हाथों किया गया था.
राजकुमार, निदेशक, समाज कल्याण
बैंकों के विलय से फंसी 15 लाख बुजुर्गों की पेंशन
बैंकों के विलय प्रक्रिया के चलते राज्य के 15 लाख बुजुर्गों को इस माह सामाजिक पेंशन की राशि नहीं मिल पायेगी. बैंकों की कागजी प्रक्रिया के कारण इतनी बड़ी संख्या में वृद्धजन इस माह पेंशन की राशि से वंचित रह जायेंगे. इनमें मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पेंशन लेने वालों की संख्या सबसे अधिक है. समाज कल्याण विभाग ने संबंधित बैंकों को 15 दिनों पहले तक रिमाइंडर भेजने के बाद भी पेंशन कहां से और किस बैंक से मिलेगा, इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गयी है.
इसके बाद दोबारा से समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को रिमाइंडर भेजा है. विभाग ने कहा है कि किसी भी हाल में जुलाई के पहले इस परेशानी का समाधान किया जाये. ताकि, पेंशनधारियों के एकाउंट में बिना किसी परेशानी के पैसे ट्रांसफर हो सके. गौरतलब है कि सामाजिक पेंशन योजना के तहत अधिकतर खाते ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं में खोले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version