सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया पर ले जाना समय की जरूरत : नीरज कुमार

पटना : सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आम लोगों तक सटीक सूचनाएं जल्द पहुंचाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रियता जरूरी है. गुरुवार को वे विभागीय पदाधिकारियों के साथ सूचना भवन में आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सूचना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2019 5:25 AM

पटना : सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आम लोगों तक सटीक सूचनाएं जल्द पहुंचाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रियता जरूरी है. गुरुवार को वे विभागीय पदाधिकारियों के साथ सूचना भवन में आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सूचना जनसंपर्क विभाग की है. वर्तमान में कई माध्यमों से विभाग अपना काम भी कर रहा है.

लेकिन, इस समय जहां सोशल मीडिया का वर्चस्व जगजाहिर है. विभाग को इस प्लेटफॉर्म पर भी अधिक सक्रियता से काम करना होगा. समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव अनुपम कुमार भी मौजूद थे. मंत्री नीरज कुमार ने सूचना सचिव अनुपम कुमार द्वारा विभागीय कार्यों की उपलब्धियों के पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के दौरान प्रत्येक विषय पर अपनी राय दी. .
अखबारों की नकारात्मक खबरों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने का निर्देश : प्रचार-प्रसार तत्वों को आकर्षक स्वरूप देने पर बल देते हुए मंत्री नीरज कुमार ने अखबार में छपी नकारात्मक खबरों पर त्वरित प्रतिक्रिया जारी करने का भी निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि समाचारों को सहज-सुबोध बनाने, समाचारों के शीर्षकों को कैची बनाने, प्रचारात्मक सामग्री (ऑडियो-वीडियो) को क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार की वैसी योजनाएं जिनका बाद में केंद्रीय स्तर पर अनुकरण किया गया है, उन्हें मॉडल स्वरूप प्रचारित किया जाना चाहिए. मौके पर निदेशक डॉ चंद्रशेखर सिंह व पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version