गर्मी की छुट्टियों में तीन गुना तक बढ़ा पटना आने-जाने का किराया

पटना : गर्मी की छुट्टियों में पटना आने-जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या का असर हवाई टिकटों की बुकिंग पर दिखने लगा है और हवाई किराया में असामान्य उछाल आने लगा है. छुट्टियों के शुरू होने पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से पटना आने का किराया डेढ़ से तीन गुना तक बढ़ गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2019 10:18 AM

पटना : गर्मी की छुट्टियों में पटना आने-जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या का असर हवाई टिकटों की बुकिंग पर दिखने लगा है और हवाई किराया में असामान्य उछाल आने लगा है. छुट्टियों के शुरू होने पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से पटना आने का किराया डेढ़ से तीन गुना तक बढ़ गया है.

मध्य जून में छुट्टियों के समाप्त होने के समय पटना से वापस जाने का किराया सवा से दो गुना तक बढ़ा है. सर्वाधिक वृद्धि हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे सुदूरवर्ती महानगरों के हवाई किराया में देखने को मिली है, जबकि दिल्ली और मुंबई रूट में लगातार नये-नये फ्लाइटों के परिचालन से किराया में कम उछाल देखने को मिली है.

दिल्ली से 180 यात्रियों को लेकर आयी इंडिगो की नयी फ्लाइट
पटना . रात नौ बजे

दिल्ली से 180 यात्रियों को लेकर इंडिगो की नयी फ्लाइट 6E2039 पटना आयी. 30 मिनट बाद फ्लाइट संख्या 6E2041 बनकर फुल लोड (180 यात्रियों) लेकर यही फ्लाइट पटना से वापस दिल्ली के लिए उड़ गयी. इसी के साथ पटना से दिल्ली के बीच परिचालित होने वाले फ्लाइटों की संख्या बढ़ कर 19 जोड़ी हो गयी.

पटना आने का किराया

महानगर-बेसिक- 1 जून- 2 जून

दिल्ली -2445 -6317 -5820

मुंबई -4005 -6187 -6187

हैदराबाद -2943 -9983 -7253

बेंगलुरु -3499 -9420 -9338

पटना से वापसी का किराया

महानगर -15 जून -16 जून

दिल्ली -3221 -3273

मुंबई -5769 -6283

हैदराबाद -4954 -6398

बेंगलुरु -6523 -7385

Next Article

Exit mobile version