बिहार विधानसभा की दो सीटों पर नामांकन आज से

पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ये दोनों सीटें भाजपा के विधान पार्षद डाॅ सूरजनंदन प्रसाद और राजद के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के निधन से रिक्त हुई हैं. इन दोनों सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 28 मई तक निर्धारित की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 6:12 AM

पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ये दोनों सीटें भाजपा के विधान पार्षद डाॅ सूरजनंदन प्रसाद और राजद के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के निधन से रिक्त हुई हैं. इन दोनों सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 28 मई तक निर्धारित की गयी.

नामांकन पत्रों की जांच 29 मई को, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 मई है. आवश्यक हुआ तो सात जून को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक मतदान कराया जायेगा.
मतगणना सात जून को पांच बजे के बाद होगी. डाॅ सुरजनंदन प्रसाद का निधन 30 दिसंबर, 2018 को हो गया था. इनका कार्यकाल छह मई, 2020 तक है. इसी तरह से सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन का निधन 12 जनवरी, 2019 को हो गया. इनका कार्यकाल छह मई, 2024 तक है.

Next Article

Exit mobile version