पटना : झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : तेजस्वी यादव

पटना : तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. उनकी पूरी राजनीति दिखावटी, सजावटी, बनावटी और मिलावटी है. वो झूठ के निर्माता, थोक व्यापारी, वितरक और फुटकर बिक्रेता हैं.... अगर झूठ बोलने का कोई नोबेल पुरस्कार होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:20 AM

पटना : तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. उनकी पूरी राजनीति दिखावटी, सजावटी, बनावटी और मिलावटी है. वो झूठ के निर्माता, थोक व्यापारी, वितरक और फुटकर बिक्रेता हैं.

अगर झूठ बोलने का कोई नोबेल पुरस्कार होता तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अवश्य ही मिलता. अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार में एनडीए बिना जमीर के बदजुबान लोगों का गैंग है. कभी वो डीएनए (यानी किसी और का खून) तो कभी वो उसे बहती हवा सा कन्फ्यूजिया गिरोह का सरगना कहते हैं. भगवान जाने ये कैसे अपने-अपने हाथों में पीठ पीछे खंजर लिए एक-दूसरे की आंख में आंख डाल बनावटी बात करते होंगे?