पटना : मौसम खराब होने पर बिजली चमके तो रहें सतर्क

पटना : बिहार का मौसम पिछले दो दिनों से बदल गया है. कहीं बारिश, तो कहीं तेज आंधी-पानी को लेकर अलर्ट तक जारी किया गया है. मौसम विभाग के बार-बार एडवाइजरी जारी करने के बाद आपदा प्राधिकार ने सभी जिलों में अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है. प्राधिकार ने लोगों के बचाव के लिये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 9:23 AM
पटना : बिहार का मौसम पिछले दो दिनों से बदल गया है. कहीं बारिश, तो कहीं तेज आंधी-पानी को लेकर अलर्ट तक जारी किया गया है. मौसम विभाग के बार-बार एडवाइजरी जारी करने के बाद आपदा प्राधिकार ने सभी जिलों में अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है.
प्राधिकार ने लोगों के बचाव के लिये कहा कि जब आसमान में बिजली के चमके, गरजे या कड़कने लगे, तो तुरंत किसी पक्के मकान में शरण लें. बचाव के लिये पैरों के नीचे सुखी चीज़े जैसे -लकड़ी,प्लास्टिक,बोरा या सूखे पत्ते रख लें. ऊंचे पेड़ के नीचे न खड़े हों. किसी भी आपदा संबंधी जानकारी के लिये 0612-2522032 फोन कर सकते है.

Next Article

Exit mobile version