पटना :बीस हजार लोगों के मकान के लिए सरकार खरीदेगी जमीन

पटना : पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए सरकार चालू वित्तीय वर्ष में 20 हजार लोगों के लिए जमीन खरीदेगी. सरकार एससी, एसटी व अतिपिछड़े वर्ग के ऐसे लोगों के लिए जमीन खरीदेगी जिनके पास वास भूमि नहीं है. जिलावार लक्ष्य भी तय कर लिया गया है. सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में और सबसे कम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 7:21 AM
पटना : पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए सरकार चालू वित्तीय वर्ष में 20 हजार लोगों के लिए जमीन खरीदेगी. सरकार एससी, एसटी व अतिपिछड़े वर्ग के ऐसे लोगों के लिए जमीन खरीदेगी जिनके पास वास भूमि नहीं है. जिलावार लक्ष्य भी तय कर लिया गया है. सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में और सबसे कम अरवल में खरीद होगी. ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव कंवल तनुज के राज्य के सभी उपविकास आयुक्तों के पत्र लिखकर जमीन खरीद में तेजी लाने को कहा है.
उन्होंने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि 60 हजार मूल्य तक की जमीन खरीद का निबंधन शुल्क और स्टांप ड्यूटी मिलाकर मात्र सौ रूपया लगेगा. श्री तनुज के मुताबिक सबसे अधिक 2360 लोगों के लिए पश्चिम चंपारण में जमीन खरीद होगी जबकि सबसे कम अरवल में नौ लोगों के लिए खरीद होगी.शेखपुरा में 22, सीतामढ़ी में 2509, पूर्णिया में 1506, कटिहार में 1039 बेगुसराय में 1815, नालंदा में 98 और जहानाबाद में 24 लोगों के लिए सरकार चालू वित्तीय वर्ष में जमीन खरीदेगी.

Next Article

Exit mobile version