पटना : न्यूजीलैंड में हादसा, वायरल वीडियो पर पटना पुलिस सतर्क

पटना : न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए हमले और कई लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर पटना पुलिस भी सतर्क है. न्यूजीलैंड की घटना को लेकर यूट्यूब पर कई वीडियो डाले गये हैं. ऐसी आशंका है कि इन वीडियो को अपने देश का बता कर असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2019 9:00 AM
पटना : न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए हमले और कई लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर पटना पुलिस भी सतर्क है. न्यूजीलैंड की घटना को लेकर यूट्यूब पर कई वीडियो डाले गये हैं. ऐसी आशंका है कि इन वीडियो को अपने देश का बता कर असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं. इसके लिए पटना पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी प्रकार का वीडियो देख कर लोग भ्रमित न हो. इसके साथ ही जो भी लोग इस तरह के वीडियो को एक-दूसरे को शेयर करें तो उनके संबंध में भी पटना पुलिस को जानकारी दे सकते हैं.
पटना पुलिस के तमाम अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है कि वे सोशल मीडिया पर भी नजर रखें ताकि कोई इन वीडियो को लोकल स्तर से जोड़ कर उसका दुरुपयोग न कर सके. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम-से-कम 49 लोगों की मौत हो गयी थी और 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version