पटना : एम्स में होगी नसों में रुकावट की जांच

पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में नसों की बीमारी संबंधित जांच अगले तीन महीने के अंदर होने लगेगी. एम्स प्रबंधक ने डिजिटल सब्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) खरीदने का आदेश जारी कर दिया है. इससे नस संबंधित बीमारियों की जांच के साथ इलाज हो सकेगा. वहीं, डॉक्टरों की मानें, तो इसमें फोर डी इमेजिंग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2019 8:14 AM
पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में नसों की बीमारी संबंधित जांच अगले तीन महीने के अंदर होने लगेगी. एम्स प्रबंधक ने डिजिटल सब्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) खरीदने का आदेश जारी कर दिया है. इससे नस संबंधित बीमारियों की जांच के साथ इलाज हो सकेगा. वहीं, डॉक्टरों की मानें, तो इसमें फोर डी इमेजिंग की सुविधा होती है. यह सुविधा नस के अलावा ब्रेन की सही पोजीशन डॉक्टर को बता देती है. डीसीए मशीन की खरीदारी का ऑर्डर जारी कर दिया गया है. अगले तीन महीने के अंदर मशीन अस्पताल प्रशासन को मिल जायेगी. अधिकारियों की अनुसार यह मशीन विदेश से मंगायी जा रही है. इसकी लागत करीब पांच करोड़ रुपये है.
डॉक्टरों की मानें, तो यह मशीन नसों में जमा थक्का व सिर की एंजियोग्राफी के लिए महत्वपूर्ण है. इसके अलावा एक्जूरिज्म, नस सड़ना व टाका आयूस जैसी जटिल बीमारियों की जांच व इलाज इसी मशीन से ही संभव है.

Next Article

Exit mobile version