पटना : आम लोगों को भरोसा है कि नीतीश कुमार से न्याय मिलेगा

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि सीतामढ़ी की घटना पर स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य के पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. इसमें जो पुलिस कर्मी आरोपित है उनको सस्पेंड किया गया है. यदि पुलिसकर्मियों ने कोई अपराध किया है तो उन्हें सजा भी मिलेगी. नीतीश कुमार की सरकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2019 9:38 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि सीतामढ़ी की घटना पर स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य के पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. इसमें जो पुलिस कर्मी आरोपित है उनको सस्पेंड किया गया है. यदि पुलिसकर्मियों ने कोई अपराध किया है तो उन्हें सजा भी मिलेगी.
नीतीश कुमार की सरकार है कोई अपराधी बचेगा नहीं . तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोगो को नीतीश कुमार पर एतबार है न्याय यही से मिलेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला. कुछ नहीं तो कम से कम उपमुख्यमंत्री रहते एक बार जंगलराज के लिए माफ़ी ही मांग लेते. अब अपराधी बचते नहीं, सीधे जेल जाते है चाहे कोई भी हो कितना भी रसूखदार हो.

Next Article

Exit mobile version