पटना कॉलेज में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

पटना : प्रभात खबर लोकसभा चुनाव में अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता है. आम मतदाताओं, खासकर युवाओं में मतदान के लिए जागरूकता बढ़े, इसके लिए प्रभात खबर गुरुवार से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत सभी जिलों में कर रहा है. इस क्रम में शहर में कार्यक्रम का आयोजन ‘वोट करें, देश गढ़ें’ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2019 7:50 AM
पटना : प्रभात खबर लोकसभा चुनाव में अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता है. आम मतदाताओं, खासकर युवाओं में मतदान के लिए जागरूकता बढ़े, इसके लिए प्रभात खबर गुरुवार से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत सभी जिलों में कर रहा है.
इस क्रम में शहर में कार्यक्रम का आयोजन ‘वोट करें, देश गढ़ें’ के थीम पर पटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में सुबह 9:45 से शुरू होगा. लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में पटना विवि सहित अन्य छात्रा-छात्राअाें को शामिल होने की अपील की गयी है.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि मतदान के महत्व पर प्रकाश डालेंगे. कार्यक्रम में जिला चुनाव आइकॉन गायक सीताराम सिंह, कबड्डी खिलाड़ी शमा परवीन, लोक गायिका नीतू नवगीत के अलावा कॉलेज के वरीय शिक्षक मौजूद रहेेंगे. सफल आयोजन के लिए प्रभात खबर के साथ जिला प्रशासन व कॉलेज प्रशासन का सहयोग रहेगा.

Next Article

Exit mobile version