आज से 26 जनवरी तक रद्द रहेंगी पटना से दिल्ली जानेवाली तीन फ्लाइटें

पटना : पटना से दिल्ली जानेवाली तीन फ्लाइटें रविवार से 26 जनवरी तक रद्द रहेंगी. इनमें एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI410, जेट एयरवेज की 9W728 और गो एयर की G8944 शामिल हैं. इनके रद्द होने की वजह गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल और इसको लेकर दिल्ली में एक खास अवधि के लिए नो फ्लाइंग जोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 8:42 AM
पटना : पटना से दिल्ली जानेवाली तीन फ्लाइटें रविवार से 26 जनवरी तक रद्द रहेंगी. इनमें एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI410, जेट एयरवेज की 9W728 और गो एयर की G8944 शामिल हैं.
इनके रद्द होने की वजह गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल और इसको लेकर दिल्ली में एक खास अवधि के लिए नो फ्लाइंग जोन बनना है. इसके कारण दिल्ली से उस अवधि में पटना आनेवाली तीन फ्लाइटें नहीं आयेंगी. परिणामस्वरूप पटना से भी दिल्ली जानेवाली तीन फ्लाइटें रद्द रहेंगी. पहले से तय (प्लान्ड कैंसिलेसन) होने के कारण इन तीन प्लाइटोंं के रद्द होने की सूचना यात्रियों को एसएमएस से दे दी गयी है और उनके पटना से दिल्ली जाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी गयी है. 27 जनवरी से अपने नियत समय से ये फ्लाइटें जायेंगी.