पटना : 17 को वर्ष 2019-20 के लिए राज्य फोकस पेपर जारी करेगा नाबार्ड

पटना : नाबार्ड 17 जनवरी को आयोजित बिहार राज्य की ऋण संभावनाएं विषय पर एक संगोष्ठी में वर्ष 2019 -20 को राज्य फोकस पेपर जारी करेगा. संगोष्ठी का उद्घाटन सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुुमार और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एनपी टोपनो मौजूद रहेंगे. इस बात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 9:17 AM
पटना : नाबार्ड 17 जनवरी को आयोजित बिहार राज्य की ऋण संभावनाएं विषय पर एक संगोष्ठी में वर्ष 2019 -20 को राज्य फोकस पेपर जारी करेगा. संगोष्ठी का उद्घाटन सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुुमार और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एनपी टोपनो मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी मंगलवार को नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर एसके मजूमदार ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में नाबार्ड वर्ष 2019-20 के लिए राज्य फोकस पेपर जारी करेगा. पेपर बिहार राज्य में प्राथमिकता क्षेत्र के तहत विभिन्न क्षेत्रों, उप क्षेत्र के गतिविधियों के लिए आने वाले दिनों के ऋण संभाव्यता के लिए एक डाटा प्रस्तुत करता है. मजूमदार ने बताया कि पेपर सूबे के 38 जिलों के ऋण संभाव्यता योजना पर आधारित है.
उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय बैंकर्स कमिटी द्वारा वर्ष 2018-19 प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 93 करोड़ का बुनियादी स्तर पर ऋण बांटने का अनुमान लगाया था. जबकि नाबार्ड ने वर्ष 2018-2019 के लिए 12238.25 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का अनुमान लगाया था.

Next Article

Exit mobile version