पटना : 251 वार्डों में पहुंचेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना पटना : प्रदेश में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिले के 251 वार्डों व 322 पंचायतों में पहुंचायी जायेगी. इसके लिए मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं जानकारी दी गयी कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 9:17 AM
जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
पटना : प्रदेश में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिले के 251 वार्डों व 322 पंचायतों में पहुंचायी जायेगी. इसके लिए मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
वहीं जानकारी दी गयी कि योजनाओं के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, अपर जिला दंडाधिकारी (सामान्य) सदस्य, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सदस्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सदस्य सचिव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य बनाये गये हैं.
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अनिल कुमार वरीय उप समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. मौके पर डीएम ने बताया कि सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए जीपीएस युक्त मिनी ट्रक पर सर्विलांस कैमरा व निर्वाध इंटरनेट के साथ बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version