पटना : तेजस्वी, मायावती और अखिलेश हैं भ्रष्टाचार के आरोपित : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि तेजस्वी यादव सहित मायावती और अखिलेश यादव पर भी भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले हैं. इन मामलों की एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं. ऐसे में तेजस्वी किस बेचैनी में यूपी वाले भैया और बुआ के यहां गये, यह समझ से परे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 6:33 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि तेजस्वी यादव सहित मायावती और अखिलेश यादव पर भी भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले हैं. इन मामलों की एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं. ऐसे में तेजस्वी किस बेचैनी में यूपी वाले भैया और बुआ के यहां गये, यह समझ से परे है. साथ ही उन्होंने महागठबंधन की एकता पर संदेह जताया है.

संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस डैमेज कंट्रोल को लेकर वे चल रहे हैं उसमें असफल रहेंगे. जब मुलायम और लालू एक नहीं हो पाये तो तेजस्वी-अखिलेश एक कैसे हो सकते हैं? ऐसे में तेजस्वी की महत्वाकांक्षाओं पर भी अखिलेश ही पानी फेरेंगे. जिस महाठगबंधन को लेकर तेजस्वी चलना चाहते हैं उसमें भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस की क्या भूमिका रहेगी?

Next Article

Exit mobile version