पटना : आइजीआइएमएस में आज से मरीज अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे जांच रिपोर्ट

रजिस्ट्रेशन पर्ची में मोबाइल नंबर देने वाले मरीजों को मिलेगी सुविधा पटना : आइजीअाइएमएस के मरीज अाज से अपने एंड्राएड मोबाइल फोन या डेस्कटॉप पर भी अस्पताल की जांच रिपोर्ट देख सकेंगे. इसके लिए मरीज को आइजीआइएमएस के आधिकारिक वेबसाइट reports.onlineigims.org पर लॉग इन करना होगा. मरीज को यूजर आइडी के तौर पर अपना ओपीडी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2019 8:30 AM
रजिस्ट्रेशन पर्ची में मोबाइल नंबर देने वाले मरीजों को मिलेगी सुविधा
पटना : आइजीअाइएमएस के मरीज अाज से अपने एंड्राएड मोबाइल फोन या डेस्कटॉप पर भी अस्पताल की जांच रिपोर्ट देख सकेंगे. इसके लिए मरीज को आइजीआइएमएस के आधिकारिक वेबसाइट reports.onlineigims.org पर लॉग इन करना होगा. मरीज को यूजर आइडी के तौर पर अपना ओपीडी नंबर और पासवर्ड के तौर पर उनको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद ओटीपी वेरिफाई करते ही मरीज की पूरी जांच रिपोर्ट सामने होगी. इसे प्रिंट या डाउनलोड भी किया जा सकेगा.
आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि जिन मरीज या उनके परिजन ने रजिस्ट्रेशन पर्ची पर मोबाइल नंबर दिया होगा, वे सभी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक से 14 जनवरी तक 14 हजार नये जबकि नौ हजार पुराने मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

Next Article

Exit mobile version