पटना : मई तक लग जायेंगे प्रदेश में तीन लाख एलइडी बल्ब, सालाना 1500 मेगावाट बिजली बचेगी

प्रदेश में सात महीने के दौरान लगीं 1.70 लाख एलइडी स्ट्रीट लाइटें पटना : प्रदेश में चार महीनों (मई) में तीन लाख एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे. अब तक करीब पौने दो लाख बल्ब लगाये गये हैं. मई तक तीन लाख एलइडी बल्ब लग जाने पर सालाना 1500 मेगावाट बिजली और करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 9:15 AM
प्रदेश में सात महीने के दौरान लगीं 1.70 लाख एलइडी स्ट्रीट लाइटें
पटना : प्रदेश में चार महीनों (मई) में तीन लाख एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे. अब तक करीब पौने दो लाख बल्ब लगाये गये हैं. मई तक तीन लाख एलइडी बल्ब लग जाने पर सालाना 1500 मेगावाट बिजली और करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की बचत हो पायेगी.
सरकार ने कम बिजली खर्च में बेहतर रोशनी के लिए एलइडी लाइट लगाने की व्यवस्था की है. जुलाई 2017 से बिहार के विभिन्न जिलों में अब तक करीब 1.70 लाख एलइडी लाइटें लग चुकी हैं. अन्य 1.30 लाख लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है. इसे मई 2019 तक पूरा होने की संभावना है.
पटना हवाई अड्डे समेत राज्य के 210 रेलवे स्टेशनों पर एलइडी लाइट लगायी जा चुके हैं. इससे सालाना करीब आठ हजार मेगावाट बिजली और 4.99 करोड़ रुपये की बचत होगी. इससे करीब 225 मेगावाट बिजली और 18 लाख रुपये की बचत हो सकेगी. एनआइटी पटना में एलइडी बल्ब व लाइट लगाने का काम 10 फरवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. इससे सालाना करीब 1350 मेगावाट बिजली और 83.59 लाख रुपये की बचत होगी. पटना के आयकर भवन में एलइडी लाइट लगायी जा चुके हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन इनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश यादव ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के लिए काम करने का अवसर दिया गया. इसे तय समय सीमा के पहले पूरा किया जा रहा है.
बिहार में रेलवे स्टेशनों पर एलइडी लाइट लगाने का लक्ष्य दिसंबर 2018 था, लेकिन इसे 31 मार्च, 2018 को पूरा कर लिया गया. इसी तरह पटना एयरपोर्ट पर एलइडी लाइट लगाने का लक्ष्य 31 दिसंबर, 2018 था, इसे दो दिसंबर, 2018 को पूरा कर लिया गया. वहीं, बचे हुए 1.30 लाख स्ट्रीट लाइट को दिसंबर, 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन इसे मई 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version