स्थानीय भाजपा नेता की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, फायरिंग करते हुए भाग निकले अपराधी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना जिले के सिवईपट्टी थाने के पकड़ी चौक इलाके के पास हुई. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2019 8:16 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना जिले के सिवईपट्टी थाने के पकड़ी चौक इलाके के पास हुई. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किये हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के सिवईपट्टी थाने की चतुरसी पंचायत के पकड़ी गांव में वार्ड सदस्य प्रमिला देवी के पति बैजू प्रसाद गुप्ता की बुधवार की शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए चलते बने. 46 वर्षीय बैजू प्रसाद गुप्ता भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैजू प्रसाद गुप्ता की पकड़ी चौक पर ग्रामीण दवा दुकान है. गोली मारनेवाला अपराधी ग्राहक बन कर उनकी दुकान पर आया था. जैसे ही बैजू दवा देने के लिए पीछे मुड़े, वैसे ही अपराधी ने बैजू पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं. एक गोली गर्दन और एक गोली सीने में लगी. गोली की आवाज और शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने अपराधी को घेरने की कोशिश करने लगे. लोगों के पीछा करने पर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद लोग सहम गये. वहीं, अपराधी खेत के रास्ते भाग निकला. भागने के दौरान अपराधी का चप्पल घटनास्थल से 50 कदम की दूरी पर छूट गया. पुलिस ने चप्पल को कब्जे मे ले लिया है. स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल चिकित्सक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायल भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया.

घटना के संबंध में पूर्वी मुजफ्फरपुर के डीएसपी, गौरव पांडे ने बताया कि ‘हमें जानकारी मिली है कि कुछ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके आधार पर हम अपराधी की कुछ पहचान कर सकते हैं. हम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की भी योजना बना रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version