सवर्णों को आरक्षण : पासवान ने फैसले का स्वागत किया, कहा- सबसे पहले हमने की थी मांग

पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केंद्रीय मत्रिमंडल द्वारा आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि वह लंबे समय से इस मांग के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा, लोजपा ने सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2019 10:10 PM

पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केंद्रीय मत्रिमंडल द्वारा आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि वह लंबे समय से इस मांग के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा, लोजपा ने सबसे पहले यह मांग की थी. इस निर्णय के लिये रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष धन्यवाद दिया है.

वहीं, लोजपा सांसद चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष व पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र पासवान ने कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के संकल्प की दिशा में यह फैसला ऐतिहासिक है. पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान एवं चिराग पासवान पूर्व से ही गरीब सवर्णो को 15 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते रहे है. यह मांग लोजपा के संविधान एवं चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से रही है.

लोजपा विधायक राजू तिवारी, पूर्व विद्यायक सुनील पाण्डेय, पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता केशव सिंह, प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान, प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र विष्वकर्मा ने इसे गरीब सवर्णो की जीत बताया है.

ये भी पढ़ें… राजद-कांग्रेस बताएं, सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन करेंगे : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version