बिहार में 23 आईपीएस अफसरों का तबादला, पटना की एसएसपी बनीं गरिमा मलिक

पटना : बिहार सरकार ने मंगलवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का तबादला कर दिया है. दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनाया गया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर का डीआईजी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी बड़ा फेरबदल हुआ है. आईजी ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2019 11:13 PM

पटना : बिहार सरकार ने मंगलवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का तबादला कर दिया है. दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनाया गया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर का डीआईजी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी बड़ा फेरबदल हुआ है. आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है. वहीं, एडीजी मुख्यालय संजीव कुमार सिंघल अब बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिदेशक बनाये गये हैं.

जबकि, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. इन पर राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वह पुलिस प्रशिक्षण के डीजी भी रहेंगे. दिनेश सिंह बिष्ट राज्य खेलकूद प्राधिकार के डीजी बनाये गये हैं. 1987 बैच के सुनील कुमार होमगार्ड और अग्निशमन के डीजी होंगे. उन्हें पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वहीं, खेलकूद प्राधिकरण के एडीजी अरविंद पांडेय को असैनिक सुरक्षा आयुक्त सह डीजी बनाया गया है. एसके सिंघल को डीजी बीएमपी, कुंदन कृष्णन नये एडीजी मुख्यालय बनाये गये हैं. अमित कुमार एडीजी रेलवे, सुशील मानसिंह खोपड़े आईजी भागलपुर से हटाकर आईजी अभियान बनाये गये हैं. खोपड़े पर आईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता का भी चार्ज रहेगा. पारस नाथ को गृह विभाग में विशेष सचिव, गणेश कुमार को आईजी मुख्यालय और आईजी पुलिस व कल्याण, विनोद कुमार को आईजी भागलपुर, सौरभ कुमार को आईजी रेलवे, पटना, जितेंद्र मिश्रा को डीआईजी विशेष कार्यबल बनाया गया है.

पटना के एसएसपी मनु महाराज को डीआईजी मुंगेर, छत्रनील सिंह को डीआईजी दरभंगा, एम सुनील कुमार नायक को डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता, राजेश त्रिपाठी को डीआईजी पूर्णिया, अशोक कुमार को डीआईजी डकैती निरोध, अपराध अनुसंधान विभाग, नवल किशोर सिंह डीआईजी स्पेशल ब्रांच, गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी, मनोज कुमार को बीएमपी-6 और बीएमपी-15 का समादेष्टा, एसपी कटिहार विकास कुमार को बीएमपी-7 कटिहार का अतिरिक्त प्रभार और यहां पदस्थापित 2009 बैच के बाबूराम को दरभंगा का एसएसपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version