बीपीएससी 30वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा : ऐसे डाउनलोड करें Admit Card

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 30वीं न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 25 नवंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में आयोग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2018 5:52 PM

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 30वीं न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 25 नवंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में आयोग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है.

एडमिट कार्ड के अलावा आयोग की ओर से एक घोषणा पत्र का फार्मेट भी जारी किया गया है. यह घोषणा पत्र वैसे अभ्यर्थियों को भरना होगा, जिनके एडमिट कार्ड में फोटो या हस्ताक्षर अस्पष्ट हो या फिर भरा जानेवाला कोई स्थान रिक्त हो. संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को घोषणा पत्र देना होगा. घोषणा पत्र भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस संबंध में आयोग की ओर से वेबसाइट पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि 30वीं न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 व 28 नवंबर को किया गया है. दोनों दिन परीक्षा एक-एक पाली में होगी.

Next Article

Exit mobile version