राज्यपाल ने ‘छठ महापर्व’ के सुअवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी

पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने सूर्य देव की पूजा–आराधना से जुड़े ‘छठ पर्व’ के सुअवसर पर समस्त बिहारवासियों व देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने कहा है कि भगवान भास्कर की पूजा–आराधना से जुड़े ‘छठ पर्व’ से हमें साधना, सदाचरण, त्याग, तपस्या, अन्त:करण की पवित्रता और सर्वत्र स्वच्छता और निर्मलता बनाये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 12, 2018 7:09 PM

पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने सूर्य देव की पूजा–आराधना से जुड़े ‘छठ पर्व’ के सुअवसर पर समस्त बिहारवासियों व देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने कहा है कि भगवान भास्कर की पूजा–आराधना से जुड़े ‘छठ पर्व’ से हमें साधना, सदाचरण, त्याग, तपस्या, अन्त:करण की पवित्रता और सर्वत्र स्वच्छता और निर्मलता बनाये रखने की सत्य प्रेरणा मिलती है. उन्होंने लोक–आस्था के इस पावन पर्व एवं व्रत को पूरी भक्ति, निष्ठा और सद्भावनापूर्वक मनाये जाने का अनुरोध किया है. राज्यपाल ने ‘छठ पर्व’ के अवसर पर सभी बिहारवासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और आनंदमय जीवन की मंगल कामना की है.

राजभवन परिसर स्थित तालाब में छठ–व्रतियों के लिए आवश्यक व्यवस्था का निर्देश दिया
दूसरी ओर, राज्यपाल लाल जी टंडन ने राजभवन परिसर स्थित तालाब क्षेत्र का भ्रमण किया और इसके चतुर्दिक स्वच्छता और पवित्रता बनाये रखने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश राजभवन अधिकारियों को दिया है. राजभवन परिसर स्थित तालाब के किनारे सभी राजभवन कर्मियों और अन्य निकटवर्ती परिवारों के छठ–व्रती एकत्रित होकर भगवान भास्कर को कल 13 नवंबर की संध्या सूर्यास्त के समय और 14 नवंबर की भोर में सूर्योदय के समय अर्घ्यदान करेंगे.

राज्यपाल ने कहा है कि छठ पर्व बिहार का एक अत्यंत पावन पर्व है, जिसमें स्वच्छता और पवित्रता का काफी ख्याल रखा जाता है. राज्यपाल ने कहा कि राजभवन परिसर स्थित तालाबों की सफाई, घाटों की रंगाई व सजावट का काम कल सुबह तक पूरी तरह संपन्न हो जाना चाहिए. राज्यपाल ने राजभवन परिसर स्थित तालाब के चतुर्दिक एवं यहां पहुंचने के मार्गों में भी पर्याप्त प्रकाश–व्यवस्था करने का निदेश दिया. राजभवन परिसर में राज्यपाल के परिभ्रमण के दौरान अपर सचिव विजय कुमार सहित राजभवन के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version