नीतीश कुमार ने दिल्ली में की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक, दिया ये जरूरी निर्देश

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन में विकास योजनाओं में प्रगति के संबंध में उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पक्ष निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन तथा योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 27, 2018 4:21 PM

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन में विकास योजनाओं में प्रगति के संबंध में उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पक्ष निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन तथा योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार उपस्थित थे.

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पैकेज में शामिल परियोजनाओं में प्रगति की समीक्षा की तथा उद्यतन स्थिति का जायजा लिया. पटना-बिहटा एलिवेटेड सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं के सफल एवं ससमय क्रियान्वयन के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सीएम नीतीश ने लंबित विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) एवं भू-अधिग्रहण के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा जनहित के कार्यों के प्रति बिहार सरकार प्रतिबद्ध है. विकास परियोजनाओं के ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए हमलोग सतत प्रयत्नशील हैं.

Next Article

Exit mobile version