सात सीटों से कम पर नहीं करेंगे समझौता : लोजपा

पटना : बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गयी है. सीटों के बंटवारे को लेकर जारी कवायद के बीच एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने सात सीटों की मांग कर दी है. मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2018 2:57 PM

पटना : बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गयी है. सीटों के बंटवारे को लेकर जारी कवायद के बीच एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने सात सीटों की मांग कर दी है. मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम सात सीट से कम पर बिहार में किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि हम पहले भी सात सीटों पर चुनाव लड़े थे और इस बार भी सात सीटों की मांग करेंगे. पार्टी का कद और इसकी लोकप्रियता पहले से बढ़ा है, इसलिए लोजपा को झारखंड और यूपी में भी सीट चाहिए. हालांकि, सीटों को लेकर हुई बातचीत के सवाल पर पारस ने कहा कि अभी​ सीटों के बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है.

दूसरी ओर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीटों को लेकर एनडीए के घटक दलों की कोई बैठक नहीं हुई है और जब बैठक ही नहीं हुई तो फिर सीटों का बंटवारा कैसे होगा? सीटों को लेकर जो भी दावे हो रहे हैं वो गलत हैं. हमें दो सीट मिले या चार सीट मिले हम एनडीए में ही रहेंगे. सीटों के बंटवारे पर भाजपा नेता सह सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. सीटों के बंटवारे के लिए सभी घटक दलों के बीच बातचीत जारी है. विदित हो कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीटों का बंटवारा हो जाने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन, कोई भी घटक दल इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं. नतीजा चाहे जो भी हो, मगर लोजपा नेता पशुपति पारस ने सीट बंटवारे को लेकर अपने बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version